Posts

Showing posts from January, 2018

♥😂 का मय सुनावव संगी... 😂♥

Image
♥😂 का मय सुनावव संगी... 😂♥ ********************************* एती तेती सबो कोती,जनता बेहाल जी, का मय सुनावव संगी, देश के हाल जी... महिना महिना चँऊर, बढ़िया मिलत हे, हेयर डाई लगाय हावै, कोढ़िया घूमत हे, दिनो-दिन होवत हे, किसान कंगाल जी... का मय सुनावव संगी... जेला हमन चुनें रेहेन, बनगे नवाब, दारू भट्ठी खोले हावै, बेचत हे शराब, दारू पी के टूरा मन, करत हे धमाल जी... का मय सुनावव संगी... आनी-बानी के देश म, योजना चलत हे, शौचालय के गिनती म, गुरुजी लगत हे, साग-भात चुरिस नहीं, गलिस नहीं दाल जी... का मय सुनावव संगी.... दाई-ददा के पइसा म, टूरा मारत हे फुटानी, सिनेमा देखे रायपुर जाबो, चल मोर जानी, टूरा-टूरी के फेर म, गाँव-गाँव मे बवाल जी... का मय सुनावव संगी.... मोर बिना का होही, सूते-सूते सोंचत हौं.. का होही देश के, मनेमन म गुणत हौं... करना धरना कुछु नहीं, फालतू सवाल जी.. का मय सुनावव संगी....       ✍केतन साहू "खेतिहर"✍    बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)      मो. नं.- 7049646478 My blog: ketansahu77.blogspot.com **********************************

🌷🌼 बसंत पंचमी 🌸🌷

Image
 🌷🌼 बसंत पंचमी 🌸🌷 ***************************** माघ मास की पंचमी, ऋतु बसंत है आज। मन-भावन सुवास लिये, आया है ऋतुराज।। आती है नव-कोपलें, बहती मस्त बयार। करती वीणा वादिनी, वाणी का संचार। हंस-वाहिनी को नमन, फूँक रही नव-प्राण। ज्ञान-दीप जलती रहे, हो सबका कल्याण।।  आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...       ✍केतन साहू "खेतिहर"✍    बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)      मो. नं.- 7049646478 ********************************

🇮🇳 तिरंगा झंडा 🇮🇳

Image
            🇮🇳 तिरंगा झंडा 🇮🇳 ********************************* तीन रंग का बना तिरंगा, आन-बान औ शान। देश-भक्ति का बोध कराता,भारत की पहचान।। शौर्य पराक्रम का प्रतीक है, केसरिया का रंग। हिम्मत साहस ऊर्जा भरता, वीरों का यह ढंग।। स्वतंत्रता पर बलि-बलि जाएं,है अपना संस्कार। देश धर्म पर मिट न सकें जो, वो जीवन बेकार।। श्वेत-रंग सिखलाता हमको, चलें शांति की राह। प्रेम-प्यार हो इस गुलशन में, कोई न हो गुनाह।। सदाचार औ पवित्रता का, हो जीवन में वास। मानवता धर्म ईमान हो, आपस में विश्वास।। हरा रंग है हरियाली का, समृद्धि का संदेश। मिट्टी की खुशबू से महकें, प्यारा भारत देश।। इस झंडे के ठीक मध्य है,अशोक चक्र प्रतीक। ऊँच-नीच का भेद नही है,मिलता न्याय सटीक। धर्म-चक्र कहलाता है यह, करता सबका न्याय। प्रेम-प्यार से पलें-बढ़ें सब, कहीं न हो अन्याय।। गर्व हमें है इस झंडे पर, करते हैं सम्मान। है अपनी पहचान तिरंगा, भारत देश महान।।       ✍केतन साहू "खेतिहर"✍    बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)      मो. नं.- 7049646478 My blog: ketansahu77.blogspot.com ******************

♥🌼 मकर संक्रांति 🌼♥

Image
 ♥🌼 मकर संक्रांति 🌼♥ ****************************** पर्व मकर संक्रांति है, नव-ऊर्जा संचार। सबके ऊर्जा स्रोत को, नमन करे संसार।। शुभारंभ पावन दिवस, उत्तरायण प्रयाण। मकर राशि में कर गमन, फूँक रहे नव-प्राण।। हे! दिनेश दिनकर नमन, करते तुम्हें प्रणाम। सूर्य दिवाकर भानु रवि, जिसके अगणित नाम।। गंगा में डुबकी लगा, धरें देव का ध्यान। भक्ति-भाव से कर भजन, करते हैं सब दान।। प्रथम पर्व नव वर्ष का, उड़ते विविध पतंग। खाते हैं गुड़ तिल सभी, होकर मस्त मतंग। चमक उठें हम सूर्य सा, फैले तेज प्रकाश। ज्ञान दीप जलती रहे, अँधियारा हो नाश।। देते हैं शुभकामना, ऐसे बनें मिसाल। कीर्ति ख्याति बढ़ती रहे, युग बीते या साल।।       ✍केतन साहू "खेतिहर"✍    बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)      मो. नं.- 7049646478 My blog: ketansahu77.blog.com **********************************

🌾🌾छेरछेरा त्योहार🌾🌾

Image
    🌾🌾छेरछेरा त्योहार🌾🌾 ******************************* पूस मास की पूर्णिमा, अन्न भरे घर द्वार। जश्न मनाता आ गया, छेरछेरा त्योहार।। अन्न दान का पर्व है, संस्कृति की पहचान। मालिक या मजदूर हो, इस दिन एक समान।। घर-घर जातें हैं सभी, गाते मंगल गान। मुट्ठी भर-भर लोग भी, करते हैं सब दान।। भेष बदल कैलाश-पति, गये उमा के द्वार। अन्नदान से फिर मिला, इक दूजे को प्यार।। कर्म सभी अपना करें, रखें सभी से प्रीत। हमें यही बतला रही, लोक पर्व की रीत।। प्रेम-प्यार से सब रहें, करें मलिनता दूर। मात अन्नपूर्णा करें, धन वैभव भरपूर।।          आप सभी को अन्नदान का पर्व "छेरछेरा" की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं....          केतन साहू "खेतिहर"    बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)      मो. नं.- 7049646478 *********************************