शब्द सीढ़ी
शब्द सीढ़ी- तिथि- 17 नवम्बर 2017 वार - शुक्रवार शब्द-शराब,नवाब,खराब,कबाब,हिसाब ********************************* नशा करो न #शराब का, कहना अब तो मान। तुच्छ नशे को छोड़कर, खुद को दो पहचान।। #नवाब सारे लुट गये, छले गये वे लोग। सुरा-सुंदरी का सदा, करते थे उपभोग।। इस तरह न #खराब करो, जीवन है अनमोल। हर पल दृश्य बदल रहा, अब तो आँखें खोल।। देख सको तो देख लो, नव-जीवन के ख्वाब। होना तो सब खाक है, हड्डी सहित #कबाब।। पाप-पुण्य दो बंध है, जीवन बहती धार। चलना तुम्हें #हिसाब से, जीवन का यह सार।। केतन साहू "खेतिहर" बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.) मो. नं.- 7049646478