⛈बरसो रे! अब मेघ..⛈
बरसो रे! अब मेघ....
********************************
चिंता ग्रस्त किसान हैं, बिन बारिश बरसात।
धरती सूखी है पड़ी, बिगड़ रहे हालात।।
बिगड़ रहे हालात, घटा गम की अब छाई।
कहीं पड़े न अकाल, हो न जाए दुखदाई।।
बरसो रे! अब मेघ, मिले सबको निर्भयता।
बुझे धरा की प्यास, मिटे सबकी यह चिंता।।
********************************
केतन साहू "खेतिहर"
बागबाहरा,महासमुंद, (छ.ग.)
Comments
Post a Comment