⚡ वो फिर आ गये...⚡


 ⚡ वो फिर आ गये...⚡
************************
वो फिर आ गये मसीहा बनकर,
जो हमको डूबता छोड़ गये थे,
कांधे पर जो चढ़कर अपने,
खुद ही सरपट दौड़ गये थे,
**********************
यह सोच के दिल घबराता है,
उसे याद हमारी फिर आई है,
अब की बार संभल कर रहना,
कहीं फिर से न आफत आई है,
**********************
जब दर्द से आँसू छलक रहे थे,
तब  तो  न  आये  मनाने  को...
अब खुद से जीना सीख रहे हैं,
वो फिर आ गये रूलाने को...
************************
 ✍ केतन साहू "खेतिहर"✍
बागबाहरा, महासमुंद (छ.ग.)

Comments

Popular posts from this blog

🌾🌾छेरछेरा त्योहार🌾🌾

शब्द सीढ़ी

कुंडलियां छंद_ 🔥बाबा रे! बाबा🔥