⚡🔪क्या माँ ऐसी होती है...⚡🔪
अपने बागबाहरा अँचल में घटित एक ऐसी हृदयविदारक घटना, जिसमें एक माँ के द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों को चाकू से गोदकर मार डाला गया। एक ऐसी घटना जिसने माता-पिता के संबंधों पर सोचने को मजबूर कर दिया है। इस घटना से मानव समाज पर एक प्रश्न चिन्ह लग गया है। मां-बेटी के रिश्ते पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। उन मासूम बच्चियों की आत्मा को नमन करते हुए, मेरी यह रचना उनको सादर समर्पित है... ⚡🔪क्या माँ ऐसी होती है...⚡🔪 ******************************* इक नन्ही परी पूछ रही, माँ से बार-बार, सीने मे क्युँ उतार दिये, तुमने माँ कटार, यह दृश्य देख नन्हीं परी,डरती घबराती है... क्या माँ ऐसी होती है....?....2, मैं फूल तेरे गोद की, महक घर-द्वार की, चाहत मेरी इतनी थी, तेरे दुलार की, देख माँ का वीभत्स रूप, रूह काँप जाती है... क्या माँ ऐसी होती है....?....2, तुम्हारा दिल दहला नहीं, ऐसे कुकर्म से, क्रूरता भी शर्मा गई, क्रूर.. दुष्कर्म से, खूनी तांडव को निहार, काली शर्माती है... क्या माँ ऐसी होती है....?....2, क्या प्यार सारे मिल गये, तुम्हें संसार के, बोलो अब क्या चैन मिला, हमको युँ मार के, म...